दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मोदीनगर: भर दिया गया सड़क का गड्ढा, जल विभाग पर लगा था लापरवाही का आरोप

गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में जल निगम द्वारा किए गए सीवरेज पाइपलाइन डालने के काम के बाद इन गड्ढों को ऐसे ही मिट्टी से दबाकर छोड़ दिया गया था. इसकी वजह से रास्ते से आने जाने वाले लोग और वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे थे. इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ उठाया था. जिसका संज्ञान लेकर जल निगम में इन बड़े-बड़े गड्ढों को 24 घंटे के अंदर ही भरने का काम किया है.

pits were fixed
गड्ढों को किया गया ठीक

By

Published : May 24, 2021, 6:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में मंगलवार और बुधवार को हुई लगातार बारिश से मोदीनगर में सीवर लाइन में की गई लापरवाही की वजह से सड़क धंसकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था. इसका संज्ञान लेकर संबंधित विभाग ने 24 घंटे के अंदर गड्ढों को भर दिया है.

जल निगम की लापरवाही से हुए गड्ढों को किया गया ठीक

स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली

दिल्ली एनसीआर में बीते मंगलवार और बुधवार को लगातार हुई बरसात की वजह से जहां एक ओर शहर वासियों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा था. तो वहीं दूसरी ओर जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में जल निगम द्वारा किए गए सीवरेज पाइपलाइन डालने के काम के बाद इन गड्ढों को ऐसे ही मिट्टी से दबाकर छोड़ दिया गया था. इसकी वजह से बरसात में सीवरेज की आस पास की सड़क धंसकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई थी. जिसमें रास्ते से आने जाने वाले लोग और वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे थे. शहर वासियों की इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ उठाया था. जिसका संज्ञान लेकर जल निगम में इन बड़े-बड़े गड्ढों को 24 घंटे के अंदर ही भरने का काम किया है. जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है.

पढ़ें: -मोदीनगर में गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, संबंधित विभाग बेखबर


स्थानीय का कहना
स्थानीय निवासी शीशपाल आनंद ने बताया कि जल निगम ने सीवरेज के मेनहोल बनाने के लिए जरूरत से 3 गुना अधिक गड्ढे खोदे थे. काम हो जाने के बाद इन गड्ढों को ऐसे ही मिट्टी से भर दिया गया था. लेकिन बीते कुछ दिनों पहले हुई बरसात की वजह से यहां की मिट्टी धंसकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई. इन गड्ढों में गिरकर वह खुद भी चोटिल हो चुके हैं. तो वहीं दूसरी ओर काफी वाहन चालकों के गड्ढों में गिरने के बाद जल निगम द्वारा इन गड्ढों को भरा गया है. वह चाहते हैं कि मेन हाल के आस पास की सड़क को पक्का किया जाए जिससे कि अगली बार कोई हादसा ना हो.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में येलो फंगस का केस मिला

ये भी पढ़ें:कोविड मृतकों के दाह संस्कार की जिम्मेदारी उठा रही निष्काम सेवक जत्थे की टीम

गड्ढों को 24 घंटे के अंदर किया गया ठीक
स्थानीय निवासी उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि मोदीनगर में जगह-जगह गड्ढे होने के बावजूद प्रशासन और जल निगम ने आंखें मूंद रखी हैं. बीते मंगलवार और बुधवार को हुई बरसात की वजह से सड़को पर हुए गड्ढों की वजह से पैदल और वाहन चालकों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था. जिनको मिट्टी भरकर ठीक कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details