दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: इस बार ईद लग रही फीकी, बाजारों में नहीं बिक रहे ड्राई फ्रूट - Ramadan 2020

ड्राई फ्रूट व्यापारी का कहना है कि इस बार ईद पर उनका ड्राई फ्रूट का काम मंदा है. लोगों के पास रोजगार ना होने की वजह से वह अपने परिजनों को ईदी भी नहीं दे पाए हैं. जिसकी वजह से उनके ड्राई फ्रूट भी नहीं बिके हैं.

occasion of Eid in ghaziabad
बाजारों में नहीं बिक रहे ड्राई फ्रूट

By

Published : May 24, 2020, 10:15 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:शनिवार को ईद का चांद दिखाई ना देने के कारण संपूर्ण भारत देश में सोमवार को ईद का त्योहार लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सादगी से मनाया जाएगा. ईद के दिन को खास बनाने के लिए मिठाई के रूप में खीर और शीर बनाई जाती है. जोकि घर पर आने वाले दोस्तों, रिश्तेदारों और गरीबों को खिलाई जाती हैं.

बाजारों में नहीं बिक रहे ड्राई फ्रूट

जिसको बनाने के लिए ड्राई फ्रूट का अधिक इस्तेमाल होता है. इन दिनों ईद आने से पहले ड्राई फ्रूट की खरीदारी जोरों पर होती है. आखिर अब लाॅकडाउन के चलते कैसें हैं, ड्राई फ्रूट व्यापारियों के हाल इसी को लेकर ईटीवी भारत ने ड्राई फ्रूट व्यापारी से की खास बातचीत



'नहीं बिक रहा पहला माल'

ईटीवी भारत को ड्राई फ्रूट व्यापारी मोहम्मद अतीक ने बताया कि उनका पिछली बार बहुत अधिक ड्राई फ्रूट बिका था, लेकिन इस बार ड्राई फ्रूट का काम बहुत ही मंदा है. व्यापारी ने बताया कि इस बार उन्होंने नया माल नहीं मंगाया है, क्योंकि पहला माल भी नहीं बिक पा रहा है.



ड्राई फ्रूट के खरीदारों में कमी

ड्राई फ्रूट व्यापारी ने बताया कि लोगों के पास इस बार लाॅकडाउन की वजह से पैसे नहीं है. इसलिए ड्राई फ्रूट के खरीदार नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ड्राई फ्रूट की कीमतों में कोई कमी नहीं आई है. जबकि इस बार और महंगे हो गए हैं.



ईदी नहीं दे पाएं लोग

इसके साथ ही ड्राई फ्रूट व्यापारी ने बताया कि उनके ड्राई फ्रूट ईद से 15 दिन पहले ही बिकने शुरू हो जाते हैं क्योंकि लोग अपने घर परिवार वालों को ईदी देते हैं. लेकिन इस बार लाॅकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में ईदी भी नहीं दे पाए हैं. जिसकी वजह से उनके ड्राई फ्रूट नहीं बिके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details