नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के पॉश इलाके इंदिरापुरम में मामूली बात पर कुछ प्राइवेट सुरक्षा गार्ड ने मिलकर एक परिवार को जमकर पीटा. मामले से जुड़ा लाइव वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि परिवार के सदस्यों को पीटा जा रहा है, लेकिन कोई मदद नहीं करता. परिवार की महिलाएं मौके पर मदद के लिए चिल्लाती रहती हैं.
इंदिरापुरम में गार्ड ने एक परिवार को पीटा कार खड़ी करने को लेकर हुआ झगड़ा
घटना शुक्रवार रात इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अहिंसा खंड इलाके की सनराइज ग्रीन सोसायटी की है. पीड़ित चिराग जैन यहां के फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी छोटी बहन का जन्मदिन था. जिसमें शामिल होने के लिए उनकी बहन के तीन दोस्त भी उसके घर आए हुए थे.
बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान कुछ देर होने पर उनकी बहन के दोस्त अपनी कार को सोसायटी के अंदर गाड़ी पार्क करवाने के लिए नीचे आए, लेकिन गार्ड ने इस पर ऐतराज किया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जब गार्ड को मना किया गया, तो वो गुस्से में आग बबूला हो गया. जिसकी सूचना पर घर में मौजूद सभी सदस्य मौके पर पहुंच गए.
गार्ड ने बरसायी लाठियां
आरोप है कि मामूली कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक गार्ड जाकर डंडा ले आया, और उस डंडे से परिवार के सदस्यों की पिटाई शुरू कर दी. बर्थडे में आए हुए एक युवक के सिर में चोट लगी. मौके पर मौजूद चिराग की बहन और परिवार की बाकी महिला भी मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन गार्ड एकत्रित हो गए, और भारी संख्या में गार्ड को देख कर कोई भी मदद के लिए नहीं आ पाया.
वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है. मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. चिराग का परिवार काफी डरा हुआ है. वहीं गार्ड की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है कि पहले मारपीट परिवार ने शुरू की थी.