दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: गाजियाबाद में 4 अप्रैल तक नही होंगे लाइसेंस सबंधित कार्य

कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए संभागीय परिवहन कार्यालय वाजिब क़दम उठा रहा है, पूरे कार्यालय को सैनिटाइज कराया गया है और आने वाले लोगों के लिए भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.

The divisional transport office in Ghaziabad has been closed till April 4.
संभागीय परिवहन कार्यालय

By

Published : Mar 21, 2020, 3:26 PM IST

नई दिल्ला/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोग अब खुद भी गंभीर होते नजर आ रहे हैं क्योंकि दो दिन पहले गाजियाबाद के संभागीय परिवहन कार्यालय में जहां लोगों की अपार भीड़ नजर आ रही थी वहीं आज सुबह से ही संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.

संभागीय परिवहन कार्यालय

कार्यालय को किया गया सैनिटाइज

कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए संभागीय परिवहन कार्यालय वाजिब क़दम उठा रहा है. पूरे कार्यालय को सैनिटाइज कराया गया है और आने वाले लोगों के लिए भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. इसके लिए बाकायदा विभाग के द्वारा कई कर्मचारी गेट पर ही तैनात किए गए हैं ताकि जो भी कार्यालय के अंदर प्रवेश करेगा उसे शुरू में ही सैनिटाइज किया जाए.

लाइसेंस संबंधित समस्त कार्य बंद

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद संभागीय परिवहन विभाग के एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संभागीय परिवहन कार्यालय गाजियाबाद में लाइसेंस संबंधित समस्त कार्यों को 4 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त वाहन से संबंधित जो भी आवश्यक कार्य हैं, जैसे एनओसी या वाहनों के पंजीकरण को छोड़कर अन्य सभी कार्यों पर 4 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है.

कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही सैनिटाइज करने के बाद कार्यालय परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details