दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पुलिस हिरासत से फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल - पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़

पुलिस हिरासत से फरार हुआ बदमाश गाजियाबाद से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस समेत चोरी की बाइक और मोबाइल भी बरामद की गई है.

The crook who escaped from police custody was arrested
पुलिस हिरासत से फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 11, 2019, 10:44 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस हिरासत से फरार बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र से इसकी गिरफ्तारी की गई है.

पुलिस हिरासत से फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार


गाड़ी चेकिंग के दौरान हुआ शक
धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि गाज़ियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित कोटगांव फाटक के पास पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वो पुलिस पर फायरिंग करने लगे. जिसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और बदमाशों का पीछा किया.


एक और बदमाश फरार
औद्योगिक क्षेत्र बाइपास पावर हाउस के पीछे रोड पर दोनों बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में बदमाश मिंटू ऊर्फ मंटोली घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं उसका दूसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा.


तमंचा और कारतूस बरामद
धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मिंटू मेरठ में पुलिस हिरासत से फरार हुआ था. उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मिंटू के खिलाफ लूट, अपहरण, बलात्कार और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. एसएसपी ने बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details