नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के पार्थिव शरीर को गाजियाबाद-मेरठ रोड से होते हुए उत्तराखंड ले जाया गया. इस दौरान मेरठ रोड पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखी गई. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट के पार्थिव शरीर को उत्तराखंड में उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है. गाजियाबाद ज़िला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मेरठ रोड पर मौजूद रहे.
गाजियाबाद: सुरक्षा के बीच सीएम योगी के पिता के पार्थिव शरीर को ले जाया गया - CM Yogi father Anand Singh Bisht
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता उत्तराखंड के यमकेश्वर के गांव में रहते थे. उनके पार्थिव शरीर को गाजियाबाद-मेरठ रोड से होते हुए उत्तराखंड ले जाया गया.
सीएम योगी के पिता
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ के पिता उत्तराखंड के यमकेश्वर के गांव में रहते थे. 1991 में वे फॉरेस्ट रेंजर के पद से रिटायर हुए थे. उसके बाद से अपने गांव में ही रह रहे थे. सीएम योगी ने बचपन में ही अपना परिवार छोड़कर गोरखपुर में जाकर सादा जीवन अपना लिया था. सीएम योगी के दो बड़े भाई कॉलेज में नौकरी करते हैं, एक भाई सेना रेजीमेंट में सूबेदार हैं.