दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मोदीनगर में बंदरों का आतंक, टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट ने सौंपा ज्ञापन - टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट अध्यक्ष दीपा त्यागी

मोदीनगर में बंदरों का आतंक बढ़ रहा है. इस कारण लोगों का घर से निकलना मुशकिल हो रहा है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा त्यागी ने बताया कि मोदीनगर वासियों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए मंगलवार को अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है. इसके बाद वह IFS अधिकारी से मिलकर समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाएंगी.

Terror of monkeys in Modinagar,  Memorandum submitted to executive officer
मोदीनगर में बंदरों को पकड़ने की गुहार

By

Published : Dec 1, 2020, 8:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदी नगरवासियों को काफी लंबे समय से बंदरों के आतंक से जूझना पड़ रहा है. जिसको लेकर पिछले काफी लंबे समय से मोदीनगरवासी नगर पालिका परिषद से बंदरों को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं. इसी को लेकर मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा त्यागी ने नगर पालिका परिषद मोदीनगर में पहुंचकर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

मोदीनगर में बंदरों को पकड़ने की गुहार

पूर्व जिला पंचायत सदस्य और टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्ष दीपा त्यागी ने बताया कि मोदीनगर में पिछले 1 सप्ताह से बंदरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए सोमवार को मोदीनगर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शिवराज चौहान से मुलाकात की है, जहां उनको एक ज्ञापन सौंपा गया है.


लोगों का घर से निकलना मुश्किल हुआ


दीपा त्यागी ने बताया कि बंदरों की वजह से मोदी नगरवासियों का घर से निकलना मुहाल हो गया है. बंदर तुरंत हमला कर देते हैं और लोगों के काट रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों मे भय का माहौल व्याप्त हो गया है. जिसके कारण नगरपालिका के विरुद्ध आक्रोश पैदा होता जा रहा है. ज्ञापन देने के बाद अधिशासी अधिकारी ने उनको समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है.


IFS अधिकारी से करेंगे मुलाकात

दीपा त्यागी ने बताया कि अब उन्होंने आगे की रणनीति यह बनाई है कि IFSअधिकारी गाजियाबाद से मुलाकात करके एक आदेश पारित कराया जाएगा. जिससे कि अधिशासी अधिकारी शिवराज चौहान जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर जारी कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details