दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हादसे के बाद श्मशान घाट की बिल्डिंग सील, दाह संस्कार के लिए किए गए अस्थाई इंतजाम

हादसे के बाद श्मशान घाट की बिल्डिंग सील कर दी गई है. ऐसे में खुले आसमान के नीचे पार्क में ही दाह संस्कार करने के लिए अस्थाई इंतजाम किए गए हैं.

Temporary arrangements at the muradnagar crematorium
प्रशासन ने सील की श्मशान घाट की मुख्य बिल्डिंग

By

Published : Jan 11, 2021, 5:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के बाद एहतियातन प्रशासन ने पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया है. जिसमें आशंका जताई जा रही है कि श्मशान घाट की अन्य बिल्डिंगों के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.

प्रशासन ने सील की श्मशान घाट की मुख्य बिल्डिंग

इसके साथ ही घटना की जांच एसआईटी टीम कर रही है. इस हादसे के सबूतों के साथ किसी तरह की छेडछाड़ ना हो, इसके लिए भी श्मशान घाट को पूरे तरीके से सील रखा गया है. ऐसे में श्मशान घाट में दाह संस्कार करने के लिए अस्थाई इंतजाम किए गए है.



पार्क में ही दाह संस्कार किया जा रहा


ईटीवी भारत को श्मशान घाट के आचार्य पंडित संजू ने बताया कि श्मशान घाट की मुख्य बिल्डिंग को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है. ऐसे में खुले आसमान के नीचे पार्क में ही चिताओं का दाह संस्कार किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:-वसंतकुंज में फुटओवर ब्रिज बना शराबियों का अड्डा


इसके साथ ही श्मशान घाट के पंडित ने बताया कि जांच के चलते लंबे समय तक मुख्य बिल्डिंग सील रहने की आशंका है. इसीलिए पार्क में निर्माण कार्य कराकर के टिन शेड डालने का काम चल रहा है. जिससे कि बरसात के दिनों में आने वाली चिताओं का दाह संस्कार में किया जा सके. उन्होंने बताया कि मुख्य बिल्डिंग सील होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details