नई दिल्ली/गाजियाबाद: छोटे मालवाहक टेंपो में आमतौर पर सामान्य से ज्यादा माल भर दिया जाता है, जो खतरनाक साबित हो सकता है. इसी कारण गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में दर्दनाक हादसा देखने को मिला. बता दें कि छोटे टेंपो में सामान्य से ज्यादा सामान भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि टेंपो के ऊपर टेंपो का हेल्पर अजीत यादव खड़ा हो गया था. महामाया कुंज कॉलोनी इलाके में बिजली की तारे नीचे की तरफ लटकी हुई थी. टेंपो के ऊपर खड़ा हुआ अजीत इन्हीं बिजली की तारों से टकरा गया, और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
पीड़ित हेल्पर अजीत यादव करंट की वजह से काफी देर तक मौके पर तड़पता रहा. टेंपो से नीचे गिरने की वजह से उसके चेहरे से भी खून निकल रहा था. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की मदद की. लेकिन तब तक पीड़ित की मौत हो गई थी. मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन में कोहराम मचा हुआ है.