दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: टेंपो पर खड़ा था हेल्पर, तार की चपेट में आने से हुई मौत

गाजियाबाद में करंट लगने से टेंपो हेल्पर की मौत हो गई. बता दें कि हेल्पर अजीत यादव टेंपो की छत पर खड़ा था. इसी दौरान नीचे की तरफ लटकी हुई बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

tempo helper died due to electric current in ghaziabad
गाजियाबाद में करंट की चपेट में आने से टेंपो हेल्पर की मौत

By

Published : Jun 28, 2020, 7:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: छोटे मालवाहक टेंपो में आमतौर पर सामान्य से ज्यादा माल भर दिया जाता है, जो खतरनाक साबित हो सकता है. इसी कारण गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में दर्दनाक हादसा देखने को मिला. बता दें कि छोटे टेंपो में सामान्य से ज्यादा सामान भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि टेंपो के ऊपर टेंपो का हेल्पर अजीत यादव खड़ा हो गया था. महामाया कुंज कॉलोनी इलाके में बिजली की तारे नीचे की तरफ लटकी हुई थी. टेंपो के ऊपर खड़ा हुआ अजीत इन्हीं बिजली की तारों से टकरा गया, और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

गाजियाबाद में करंट की चपेट में आने से टेंपो हेल्पर की मौत
काफी देर तक तड़पता रहा अजीत

पीड़ित हेल्पर अजीत यादव करंट की वजह से काफी देर तक मौके पर तड़पता रहा. टेंपो से नीचे गिरने की वजह से उसके चेहरे से भी खून निकल रहा था. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की मदद की. लेकिन तब तक पीड़ित की मौत हो गई थी. मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन में कोहराम मचा हुआ है.


पहले भी हुए हादसे

लोगों का आरोप है कि बिजली की तारे नीचे लटकने की वजह से पहले भी हादसे हो चुके हैं. हालांकि, यहां पर सवाल यह है कि अजीत ने भी इस तरह की लापरवाही क्यों की? आमतौर पर छोटे मालवाहक टेंपो को जरूरत से ज्यादा भर दिया जाता है. जिसमें हेल्पर के खड़े होने की जगह नहीं होती है. निश्चित तौर पर इसमें लापरवाही टेंपो को संचालित करने वाले लोगों की भी है. देखना यह होगा कि क्या इस मामले में कोई ऐसी कार्रवाई होती है, जिससे इस तरह के हादसे दोबारा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details