नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे लोगों को कंपकपा देने वाली सर्दी के सितम का सामना करना पड़ रहा है. गाजियाबाद में जगह-जगह लोग अलाव जलाकर उसे तापते हुए नजर आ रहे हैं. ठंड से बचने के लिए गर्म चाय का सहारा भी लेना पड़ रहा है. सुबह के समय अपने काम पर जाने वाले लोगों के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल हुई. लोगों का कहना है कि सर्दी से बचने के लिए नगर निगम को अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए.
बारिश से गिरा था तापमान
2 दिन पहले हुई बारिश के बाद तापमान में ये गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 2 दिनों में ही तापमान 16 डिग्री से लुढ़क कर 6 डिग्री पर पहुंच गया है. इसके अलावा कोहरे के कहर ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कोहरे की वजह से नेशनल हाइवे पर वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है. वहीं रेल यातायात पर भी इसका प्रभाव पड़ा है.