दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 6 डिग्री पहुंचा तापमान, अलाव और गर्म चाय का लोग ले रहे सहारा - गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान

उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ी रही है. वहीं जनपद गाजियाबाद में लोग ठंड से राहत के लिए जगह-जगह लोग अलाव जलाकर ताप रहे हैं. साथ ही ठंड से बचने के लिए गर्म चाय का सहारा भी ले रहे हैं.

Temperature reached 6 degrees in Ghaziabad
तापमान

By

Published : Dec 15, 2020, 12:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे लोगों को कंपकपा देने वाली सर्दी के सितम का सामना करना पड़ रहा है. गाजियाबाद में जगह-जगह लोग अलाव जलाकर उसे तापते हुए नजर आ रहे हैं. ठंड से बचने के लिए गर्म चाय का सहारा भी लेना पड़ रहा है. सुबह के समय अपने काम पर जाने वाले लोगों के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल हुई. लोगों का कहना है कि सर्दी से बचने के लिए नगर निगम को अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए.

गाजियाबाद में तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया



बारिश से गिरा था तापमान

2 दिन पहले हुई बारिश के बाद तापमान में ये गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 2 दिनों में ही तापमान 16 डिग्री से लुढ़क कर 6 डिग्री पर पहुंच गया है. इसके अलावा कोहरे के कहर ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कोहरे की वजह से नेशनल हाइवे पर वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है. वहीं रेल यातायात पर भी इसका प्रभाव पड़ा है.



ये भी पढ़े:-गाजियाबाद में झूमकर बरसे बादल, लोगों को गर्मी से मिली राहत


शीत लहर से बढ़ी ठिठुरन

पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का कहर भी देखने को मिल रहा है, जिससे ठिठुरन बढ़ रही है. वहीं मौसम के जानकार बता रहे हैं कि अभी आने वाले दिनों में बारिश की भी संभावना है. जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है. इसके अलावा डॉक्टर का कहना है कि इस मौसम में सर्दी जुकाम बुखार बढ़ने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details