नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जनपद की तीनों तहसीलों में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ. पूरे जनपद में लगभग 179 शिकायतें दर्ज हुई थी जिसमें से 22 शिकायतों का निस्तारण मौके पर अधिकारियों ने सुनिश्चित किया.
तहसील दिवस पर DM का अधिकारियों को निर्देश समस्याओं का समाधान करने पर कड़े निर्देश
मंगलवार को जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ. पूरे जनपद में कुल 179 शिकायतें दर्ज हुई जबकि 22 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया गया. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने मोदीनगर तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का समाधान करते हुए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं.
शिकायतकर्ता को मिलेगी निस्ताराण की जानकारी
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए निर्देशित किया कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जो शिकायतें दर्ज हो रही हैं, उनका निस्तारण विभागीय अधिकारी पूर्ण गुणवत्ता के साथ मौके पर जाकर सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतकर्ता को भी अगर उसकी शिकायत सही पाए जाए तो निस्तारण के संबंध में उसे संतुष्ट करने की कार्यवाही भी सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे. और शिकायतकर्ता को भी निस्तारण के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
मोदीनगर तहसील में 52 शिकायतें दर्ज
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में मोदीनगर तहसील में लगभग 52 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिसके सापेक्ष 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया गया है. इस दौरान जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, उप जिला अधिकारी सौम्या पांडे तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला स्तर के अधिकारीगण तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहे.
लोनी तहसील में 94 शिकायतें हुई दर्ज
लोनी तहसील मे संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 94 शिकायतें दर्ज हुई हैं और 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया गया है. सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 33 शिकायतें दर्ज हुई और 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया गया है.