दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: असहाय पीड़ितों की सुनवाई करेगी 'टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट'

जनपद गाजियाबाद में टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट हर रविवार के दिन असहाय पीड़ितों की समस्या सुनेंगे और उनकी आवाज को प्रशासन के साथ ही सरकार तक पहुंचेंगे.

Team Shakti Anyay Nivaran trust will hear helpless victims in Ghaziabad
टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट

By

Published : Dec 11, 2020, 2:02 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर की टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट ने गरीब, मजदूर, बेसहारा और असहाय पीड़ितों की मदद करने के लिए एक नई रणनीति बनाई है. जिसके माध्यम से कोई भी पीड़ित व्यक्ति रविवार के दिन उनके कार्यालय पर आकर अपनी समस्या बता सकता है. इसके बाद संस्था के सभी साथी मिलकर उनकी समस्या का समाधान करने के लिए उनकी आवाज को बुलंद करेंगे.

असहाय पीड़ितों की सुनवाई करेगी ट्रस्ट
ईटीवी भारत को टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्ष दीपा त्यागी ने बताया कि उन्होंने यह रणनीति बनाई है कि हर रविवार को वह अपने कार्यालय पर जन समस्याएं सुनेंगे. जिसको भी जिलाधिकारी कार्यालय, तहसील परिसर या नगर पालिका परिषद के साथ ही कोई भी अन्य समस्या हो, वह रविवार को उनके कार्यालय पर आकर मिल सकता है. ये भी पढ़े:-गाजियाबाद: संस्था की नई पहल, वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को मिलेगा रोजगार

निशुल्क और निस्वार्थ करेंगे मदद

दीपा त्यागी ने बताया कि अपनी समस्या लेकर आने वाले पीड़ितों की सुनवाई उनकी संस्था के लोग ही करेंगे. इसके बाद उनकी समस्या के अनुसार उनको स्तर बद्ध तरीके से सहयोग किया जाएगा. उनकी आवाज को बुलंद करते हुए उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा. दीपा त्यागी ने बताया कि जिला गाजियाबाद के किसी भी क्षेत्र से संबंधित पीड़ित व्यक्ति उनसे आकर मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details