दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पेंशन बहाली के लिए गाजियाबाद में शिक्षकों का धरना, आंदोलन की चेतावनी

गाजियाबाद के कुछ वकीलों ने भी शिक्षक संघ का साथ दिया है और कहा है कि कितनी भी लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़े, उसके लिए वह तैयार हैं. साथ ही मांग नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की भी चेतावनी शिक्षकों ने दी है.

Teachers protest
शिक्षकों का धरना

By

Published : Jan 22, 2020, 10:59 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शिक्षक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पुरानी पेंशन बहाली समेत कुल 12 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने काम ठप कर रखा है. इससे स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षकों ने दिनभर जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए. जिससे शिक्षकों का भविष्य सुधर पाए. वहीं इससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा.

शिक्षकों का धरना

प्रेरणा ऐप का भी विरोध
शिक्षकों की 12 सूत्रीय मांगों में पुरानी पेंशन बहाली के अलावा प्रेरणा ऐप का भी विरोध है. शिक्षकों ने महासंघ के बैनर तले यह धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. प्रदेश के कई जिलों में यह धरना प्रदर्शन हुआ जिसमें गाजियाबाद भी शामिल था. जिला मुख्यालय के बाहर ही शिक्षक बैठे रहे.

वकीलों ने भी दिया समर्थन
गाजियाबाद के कुछ वकीलों ने भी शिक्षक संघ का साथ दिया है और कहा है कि कितनी भी लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़े, उसके लिए वह तैयार हैं. साथ ही मांग नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की भी चेतावनी शिक्षकों ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details