दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: शिक्षक ने नमस्ते न कहने पर छात्र को बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज - आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज

गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है. एक शिक्षक ने 11वीं कक्षा के छात्र को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा क्योंकि उसने नमस्ते नहीं किया. अब छात्र के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Teacher beaten up student
छात्र को बेरहमी से पीटा

By

Published : Jan 12, 2020, 2:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 11वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने शिक्षक को नमस्ते नहीं किया तो उसने नाराज होकर उसे बेरहमी से पीट दिया. बताया जा रहा है कि अन्य छात्रों की मदद से उसने पीड़ित छात्र को पकड़ा और फिर उसे बेरहमी से मारा.

छात्र को बेरहमी से पीटा


अन्य छात्रों की मदद से छात्र को पकड़ा
ये पूरा मामला गाजियाबाद के थाना निवाड़ी इलाके का बताया जा रहा है. जहां 11वीं के छात्र को इसलिए जमकर पीटा गया क्योंकि वो अपने शिक्षक को बिना नमस्ते किए ही आगे बढ़ गया. अन्य छात्रों की मदद से शिक्षक ने पीड़ित छात्र को पकड़कर पीट दिया.


कॉलेज से घर जा रहा था छात्र
निवाड़ी क्षेत्र के पतला गांव स्थित एक इंटर कॉलेज 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र का आरोप है कि वह कॉलेज से घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसके कुछ शिक्षक खड़े थे. छात्र का उनकी तरफ ध्यान नहीं गया और वह नमस्ते नहीं कर पाया जिसके बाद वहां मौजूद शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी.अब परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details