गाजियाबाद: टैक्सी कार के पहिए खोल ले गये चोर - incident of Krishna Nagar Colony
मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है. यहां टैक्सी कार के चोर पहिए खोल ले गए. जब ड्राइवर ने कार को सुबह देखा, तो टैक्सी कार बिना पहियों के खड़ी थी.
चोर ले गये टैक्सी कार के टायर.
दिल्ली/गाजियाबाद: मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मेरठ रोड के पास कृष्णा नगर कॉलोनी का है. टैक्सी ड्राइवर वीर सिंह का कहना है कि रात को उन्होंने गाड़ी घर के बाहर खड़ी की थी. सुबह उठकर देखा तो गाड़ी के अगले 2 टायर गायब थे. चोरों ने गाड़ी ईटों पर खड़ी की और फरार हो गए. गाड़ी खोलकर देखा गया तो गाड़ी के अंदर के कुछ पार्ट्स भी खोल कर चोरी किए गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.