दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: टैक्सी कार के पहिए खोल ले गये चोर - incident of Krishna Nagar Colony

मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है. यहां टैक्सी कार के चोर पहिए खोल ले गए. जब ड्राइवर ने कार को सुबह देखा, तो टैक्सी कार बिना पहियों के खड़ी थी.

taxi-car-tyre-stolen-in-ghaziabad
चोर ले गये टैक्सी कार के टायर.

By

Published : Nov 1, 2020, 6:53 PM IST

दिल्ली/गाजियाबाद: मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मेरठ रोड के पास कृष्णा नगर कॉलोनी का है. टैक्सी ड्राइवर वीर सिंह का कहना है कि रात को उन्होंने गाड़ी घर के बाहर खड़ी की थी. सुबह उठकर देखा तो गाड़ी के अगले 2 टायर गायब थे. चोरों ने गाड़ी ईटों पर खड़ी की और फरार हो गए. गाड़ी खोलकर देखा गया तो गाड़ी के अंदर के कुछ पार्ट्स भी खोल कर चोरी किए गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

चोर ले गये टैक्सी कार के टायर.
रात में 1:30 बजे ड्राइवर लौटा था घरजिस तरह से आगे के दोनों टायर निकालकर चोर ले गए उसके बाद गाड़ी पूरी तरह से बेकार हो गई. उसे पूरा रिपेयर करवाना पड़ेगा. टैक्सी ड्राइवर का कहना है कि इसमें काफी खर्च होगा. यहां तक की गाड़ी की स्टेपनी तक भी लेकर चोर फरार हो गए. उन्होंने स्टीयरिंग खोलने की भी कोशिश की, लेकिन उस में नाकाम रहे. शायद चोरों को डर था कि कहीं सुबह न हो जाए. हो सकता है यह वारदात रात को 2:00 बजे के बाद अंजाम दी गई होगी, क्योंकि रात में 1:30 बजे ही ड्राइवर अपने घर लौटा था.लगातार हो रही वारदातेंइससे पहले विजय नगर और शालीमार गार्डन इलाके में भी खड़ी हुई गाड़ियों में से बैट्री चोरी करने के मामले सामने आते रहे हैं. हाल ही के दिनों में इस तरह की वारदातें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं, लेकिन चोरों का सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है. गाजियाबाद में चोरों को पकड़ पाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details