नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नेशनल हाईवे पर जमकर पथराव और मारपीट की घटना सामने आई है. इसकी वजह बेहद चौंकाने वाली है. लोगों ने मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो भी बनाया है, लेकिन किसी ने पीड़ित को बचाने की कोशिश नहीं की.
बीच सड़क ड्राइवर को पीटते रहे दबंग, वीडियो बनाते रहे लोग! - arrest
गाजियाबाद में नेशनल हाईवे पर जमकर पथराव और मारपीट की घटना सामने आई है. लोगों ने मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो भी बनाया है, लेकिन किसी ने पीड़ित को बचाने की कोशिश नहीं की.
दिनदहाड़े ड्राइवर की गई पिटाई
मामला मसूरी थाना क्षेत्र के डासना इलाके का है. जहां पर एक टाटा-407 गाड़ी पर पथराव करके तोड़फोड़ की और उस युवक की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दिनदहाड़े ड्राइवर की पिटाई की जा रही है, और लोग इस मिनी ट्रक पर पथराव कर रहे हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बताया जा रहा है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर कुछ दबंग अपनी गाड़ी को लेकर गलत दिशा से जाने की कोशिश कर रहे थे और टाटा 407 के ड्राईवर ने इस बात पर एतराज जताया. जिसके बाद पीड़ित को ड्राइविंग सीट से उतार कर जमकर पीटा गया. यही नहीं टाटा-407 में भी तोड़फोड़ की गई. मामले में एसपी देहात नीरज कुमार का कहना है कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.