गाज़ियाबाद/नई दिल्ली: गाजियाबाद में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की रफ्तार बढ़ाने को क्लस्टर माडल का दूसरा चरण एक नवंबर से शुरू होगा. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक क्लस्टर माडल के जरिए जिन गांवों, मोहल्लों में पहली डोज लगाने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया था, वहां दूसरी डोज को लगाने का काम किया जाएगा.
जिलाधिकारी ने बताया क्लस्टर एप्रोच के तहत गाजियाबाद वासियों को 31 दिसंबर 2021 तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की प्रथम एवं दूसरी डोज लगाया जाना सुनिश्चित कराना है. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण की पहली और दूसरी डोज के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
पढ़ेंःभारत में मिला कोविड का नया स्ट्रेन, तीसरी लहर का खतरा बढ़ा
गाजियाबाद में 31 दिसंबर तक सभी काे टीका का कम से कम एक डाेज लगाने का लक्ष्य - काेराेना
गाजियाबाद वासियों को 31 दिसंबर 2021 तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की प्रथम एवं दूसरी डोज लगाया जाना सुनिश्चित कराना है.गांवों को तीन वर्गों में बांटकर तेजी से टीकाकरण किया जाएगा. जिस ग्राम पंचायत में पहली डोज पूरी तौर पर ग्रामवासियों की दी जा चुकी होगी, वहां दूसरी डोज देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
पढ़ेंःदिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 41 मामले, पॉजिटिविटी रेट 0.08 फीसदी
क्लस्टर मॉडल के तहत गांवों को तीन वर्गों में बांटकर तेजी से टीकाकरण किया जाएगा. जिस ग्राम पंचायत में पहली डोज पूरी तौर पर ग्रामवासियों की दी जा चुकी होगी, वहां दूसरी डोज देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, इतना ही नहीं उस गांव को 'प्रथम डोज संतृप्त ग्राम' की संज्ञा देने के साथ ही वहां के ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, दोनों डोज पूरी करने वाले गांव को कोविड सुरक्षित ग्राम की संज्ञा दी जाएगी.