नई दिल्ली:दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसान काफी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. अभी बीते कुछ दिनों पहले किसानों ने मुरादाबाद गांव से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक के लिए पदयात्रा भी निकाली थी. जहां पर किसानों को गाजियाबाद प्रशासन ने उनकी समस्याएं निपटाने के लिए 10 दिन का समय लिया था.
इसके बावजूद मोदीनगर क्षेत्र के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसानों का धरना 7 दिन से लगातार जारी है. किसानों का कहना है कि 26 सितंबर को प्रशासन द्वारा लिए गए 10 दिन पूरे हो रहे हैं. इसके बाद उनकी मांग नहीं पूरी हुई तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे. इसी मामले को लेकर ईटीवी भारत ने मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच से खास बातचीत की.
क्या बोलीं विधायक
ईटीवी भारत को मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने बताया कि इस मामले में मुरादनगर, गाजियाबाद के कुछ गांव और मोदीनगर के भोजपुर ब्लॉक के 13 गांव शामिल है. इस धरने में शामिल किसान बहुत ही सरल स्वभाव के है, नाकी किसी राजनीति से प्रेरित, जैसा कि किसानों की मांग है कि उनको एक समान मुआवजा दिया जाए. लेकिन सभी किसानों को एक समान मुआवजा दिया जाए ऐसा कोई मामला नहीं है, इसका कारण उनके मुआवजे को किसी अन्य बेस या गेल इंडिया के बेस पर दे दिया जाए या फिर जिस तरीके से बागपत को लेकर मुआवजा दिया गया था. उस पर दिया जाए या फिर उनको 1 जिले में उनको कंडीशनर कर लिया जाए. इन सब मुद्दों पर विचार चल रहा है.