नई दिल्ली/गाजियाबाद:देशव्यापी लॉकडाउन का असर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में तो पड़ा है, साथ ही त्यौहारों पर भी पड़ा है. इन दिनों मुस्लिम समुदाय का रमजान का महीना चल रहा है. ईद का त्यौहार आने में सिर्फ 2 हफ्ते का समय बाकी रह गया है. इन दिनों पहले कपड़े सिलने के काम से दर्जियों को फुर्सत नहीं मिलती थी. वहीं लॉकडाउन के कारण आज उनका काम ठप पड़ा हुआ है. एक ऐसे ही दर्जी से ईटीवी भारती की टीम ने बातचीत की.
ईटीवी भारत से दर्जी इकराम ने बताया कि रमजान आते ही उनके पास कपड़े सिलाई का इतना काम होता था कि उनको फुर्सत नहीं मिलती थी, वह दिन रात जागकर कपड़े सिलाई का काम किया करते थे, लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते वह बेरोजगार बैठे हैं. इस बार उनके पास बिल्कुल भी काम नहीं है और अगर पिछली ईद की बात की जाएं तो उनके पास इतना काम था की उनको रातों को जाग कर भी कपड़ों की सिलाई करनी पड़ती थी, लेकिन इस बार उनके हालात खराब हो गए हैं.