नई दिल्ली/गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य सौदान गुर्जर और कार्यकर्ता ताहिर हुसैन को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. दोनों ही राजनगर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर आज सुबह धरने पर बैठे थे. सौदान गुर्जर और ताहिर हुसैन, जिला अध्यक्ष राशिद मलिक के खिलाफ धरने पर बैठे थे. दरअसल दोनों पार्टी की जिला इकाई में पद न मिलने को लेकर नाराज थे.
SP नेता ताहिर हुसैन-सौदान गुर्जर पार्टी से निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने इस पूरे प्रकरण के बारे में हाईकमान को पत्र लिख अवगत कराया. इसके बाद हाईकमान ने कार्यकारिणी सदस्य सौदान गुर्जर और कार्यकर्ता गायक हुसैन पर यह कार्रवाई अमल में लाई.
नई कमेटी पर उठाए थे सवाल
समाजवादी पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य सौदान गुर्जर और कार्यकर्ता ताहिर हुसैन ने अनुसार जिला अध्यक्ष ने नई कमेटी की घोषणा की. इसमें पुराने लोगों को स्थान नहीं दिया गया. दोनों की मांग थी कि जिला अध्यक्ष देहात क्षेत्र का होना चाहिए. इसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा पत्र जारी कर कार्यकारिणी सदस्य सौदान गुर्जर और कार्यकर्ता ताहिर हुसैन को अनुशासनहीन आचरण एवं पार्टी की छवि धूमिल करने के कारण बताते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.