दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दुश्मन की धज्जियां उड़ाने वाला T-55 टैंक देखने के लिए उमड़ी भीड़

भारतीय आर्मी ने 1965 और 1971 में दुश्मन पाक सेना के टैंकों की जिस टी-55 टैंक से धज्जियां उड़ाई थी, वे टैंक अब गाजियाबाद के मोदीनगर के डॉ. केएन मोदी फाउंडेशन की शान बढ़ाएगा. इस टैंक को देख युवाओं में देश के प्रति प्रेम और देश भक्ति बढ़ेगी.

T-55 tank placed at KN Modi foundation in gaziabad
टी-55 टैंक बनेगा डॉ. केएन मोदी फाउंडेशन की शान

By

Published : Jan 26, 2020, 5:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:1971 की लड़ाई में पाकिस्तान को धूल चटाने वाला T-55 टैंक गाजियाबाद पहुंच गया है. रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर इसे गाजियाबाद की एक शिक्षण संस्थान में स्थापित किया गया है. मोदीनगर के डॉ. केएन मोदी फाउंडेशन में इसे स्थापित किया गया. संस्थान ने इसे सेना से अलॉट करवाया है. इससे पहले ये टैंक पुणे में रखा हुआ था. डॉ. केएन मोदी फाउंडेशन से जुड़े मैनेजमेंट के लोगों का कहना है कि देश का शौर्य बढ़ाने वाले इस टैंक को देखकर छात्रों में देशभक्ति का जज्बा और बढ़ेगा.

टी-55 टैंक बनेगा डॉ. केएन मोदी फाउंडेशन की शान

देश का बढ़ाया शौर्य
T-55 टैंक ने 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान को नाको चने चबवा दिए थे. भारत का शौर्य बढ़ाने वाले T-55 टैंक को अब एनसीआर में लोग देख पाएंगे.

टैंक को देखने उमड़ी भीड़
जैसे ही लोगों को पता चला कि T-55 टैंक का मॉडल मोदीनगर के डॉ. केएन मोदी फाउंडेशन में स्थापित हो गया है, वहां पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. गणतंत्र दिवस के मौके पर खासतौर पर लोग दूर-दूर से टैंक की एक झलक पाने के लिए आ रहे थे.

दुश्मन ने माना लोहा
1971 की लड़ाई जीतने में इस टैंक की महत्वपूर्ण भूमिका को कोई नहीं भूल सकता है. दुश्मन ने भी भारतीय लड़ाकू टैंक टी-55 टैंक का लोहा माना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details