नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :शुक्रवार को ग़ाज़ियाबाद के राजनगर स्तिथ हर्ष ईएनटी अस्पताल में पांच साल की बच्ची भर्ती करायी गई. अस्पताल में जांच के बाद पाया गया कि मरीज के शरीर में जगह-जगह खुजली एवं दाने हैं. जिला सर्विलान्स अधिकारी को पूरे मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही जिला सर्विलान्स अधिकारी ने रैपिड रिस्पान्स टीम (एपिडिमियोलाजिजिस्ट, लैब टैक्नीशियन इत्यादि) को हर्ष ईएनटी अस्पताल जांच के लिए भेजा.
पांच साल की बच्ची में दिखे मंकी पॉक्स के लक्षण, जांच के लिए भेजे गए सैंपल - monkey pox seen in five year old girl
शुक्रवार को राजनगर स्तिथ हर्ष ईएनटी अस्पताल में पांच साल की बच्ची भर्ती करायी गई. अस्पताल में जांच के बाद पाया गया कि मरीज के शरीर में जगह-जगह खुजली एवं दाने हैं. जिला सर्विलान्स अधिकारी को पूरे मामले की सूचना दी गई.
ज़िला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि रैपिड रिस्पांस टीम ने जांच में पाया कि मरीज को किसी भी प्रकार बुखार, सिर दर्द, सांस लेने में परेशानी आदि शिकायत नहीं है. मरीज और उनके किसी भी प्रकार के नजदीकी सम्पर्क में बीते एक माह में किसी भी प्रकार की विदेश यात्रा नही की गयी है. मरीज किसी भी प्रकार के विदेश यात्रा किए हुए व्यक्ति के सम्पर्क में भी नहीं आई है. फिर भी एहतियातन मंकीपॉक्स जांच के लिए नमूने ले लिए गए हैं. मरीज के परिजनों को मरीज को आइसोलेट रखने को कहा गया है.
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 15 देशों में करीब 100 लोग मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित हैं. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इस वायरस के वैश्विक स्तर पर पहुंचने की संभावना है. मंकीपॉक्स वायरस ने अब तक दुनिया के 15 देशों में पहुंचा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, स्पेन, पुर्तगाल, फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड, स्वीडन और इटली शामिल हैं. भारत में अभी तक इस वायरस के केस नहीं मिले हैं.