नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. लोनी में स्विमिंग पूल संचालक पर आरोप है कि उसने पूल परिसर ओपन कर दिया, जिसके बाद यहां पर 100 से ज्यादा युवक आ गए. यह सभी युवक यहां गर्मी से राहत पाने के लिए पूल में नहाने लगे. हालांकि इस दौरान यह युवक कोरोना के नियमों को भूल गए. यही नहीं, पूल में शराब की पार्टी भी की जाने लगी, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्विमिंग पूल को बंद करवा दिया है और संचालक समेत सभी लड़कों को थाने ले जाया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
मुनाफे के चक्कर में जिंदगी से खिलवाड़
पता चला है कि स्विमिंग पूल संचालक ने सभी युवकों से स्विमिंग पूल में नहाने और तैरने के लिए चार्ज लिया था. इसके अलावा शराब की पार्टी भी हो रही थी, जिसकी जानकारी संचालक को थी. जाहिर है मोटे मुनाफे के लिए पूल संचालक ने युवकों की जान खतरे में डाल दी. क्योंकि अगर बिना मास्क स्विमिंग पूल में एक साथ नहा रहे युवकों के बीच संक्रमण फैल जाता, तो उसका जिम्मेदार कौन होता? सही वक्त पर पुलिस ने छापेमारी कर दी, नहीं तो स्थिति गंभीर हो सकती थी.