दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः स्विमिंग पूल में चल रही थी शराब की पार्टी, पुलिस पहुंची - गाजियाबाद लॉकडाउन उल्लंघन

गाजियाबाद के लोनी में बिना इजाजत स्विमिंग पूल खोलने का मामला सामने आया है, जहां लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्विमिंग पूल को बंद करवा दिया है और संचालक समेत सभी लड़कों को थाने ले जाया गया.

गाजियाबाद लॉकडाउन उल्लंघन

By

Published : Jun 4, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. लोनी में स्विमिंग पूल संचालक पर आरोप है कि उसने पूल परिसर ओपन कर दिया, जिसके बाद यहां पर 100 से ज्यादा युवक आ गए. यह सभी युवक यहां गर्मी से राहत पाने के लिए पूल में नहाने लगे. हालांकि इस दौरान यह युवक कोरोना के नियमों को भूल गए. यही नहीं, पूल में शराब की पार्टी भी की जाने लगी, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्विमिंग पूल को बंद करवा दिया है और संचालक समेत सभी लड़कों को थाने ले जाया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

स्विमिंग पूल में चल रही थी शराब की पार्टी, पुलिस पहुंची

मुनाफे के चक्कर में जिंदगी से खिलवाड़

पता चला है कि स्विमिंग पूल संचालक ने सभी युवकों से स्विमिंग पूल में नहाने और तैरने के लिए चार्ज लिया था. इसके अलावा शराब की पार्टी भी हो रही थी, जिसकी जानकारी संचालक को थी. जाहिर है मोटे मुनाफे के लिए पूल संचालक ने युवकों की जान खतरे में डाल दी. क्योंकि अगर बिना मास्क स्विमिंग पूल में एक साथ नहा रहे युवकों के बीच संक्रमण फैल जाता, तो उसका जिम्मेदार कौन होता? सही वक्त पर पुलिस ने छापेमारी कर दी, नहीं तो स्थिति गंभीर हो सकती थी.

बताया जा रहा है कि युवकों को वॉर्निंग के बाद छोड़ा जा रहा है. हालांकि उनकी गलती से भी इनकार नहीं किया जा सकता. इस तरह से भारी संख्या में एकत्रित होने से युवकों ने खुद और अपने साथियों की जिंदगी से भी खिलवाड़ किया है. माना जा रहा है कि इन युवकों का जुर्माना चालान किया जाएगा.

ना मास्क था, ना 2 गज की दूरी

स्विमिंग पूल में नहाते हुए जब युवकों को पकड़ा गया तो उस समय ज्यादातर युवकों ने मास्क नहीं पहना हुआ था. 2 गज की दूरी भी मेंटेन नहीं की गई थी. स्विमिंग पूल को पुलिस अब सील करेगी और इस बात की भी जांच पड़ताल करेगी कि कहीं पहले भी स्विमिंग पूल में इसी तरह से पार्टी तो नहीं करवाई गई थी.

एक तरफ जहां संक्रमण को खत्म के लिए सरकार लगातार पुरजोर प्रयास कर रही है, तो वहीं लापरवाह लोगों की वजह से परेशानी बढ़ रही है. अभी भी नहीं समझे तो संभावित कोरोना की तीसरी लहर और ज्यादा खतरनाक असर छोड़ सकती है. इसके लिए सब को जागरूक होना होगा. तभी मिले-जुले प्रयास से कोरोना को जड़ से खत्म करने में देश जीत पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details