दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में होली पर मिलावटखोरों की नहीं खैर, चार टीमों की मिठाई दुकानों पर छापेमारी - गाजियाबाद होली न्यूज

गाजियाबाद में होली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा शहर में चार टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है. जिन दुकानों के खिलाफ लगातार मिलावटखोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं.

गाजियाबाद में होली पर मिलावटखोरों की नहीं खैर
गाजियाबाद में होली पर मिलावटखोरों की नहीं खैर

By

Published : Mar 8, 2022, 7:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : त्योहारों से पहले मिलावटखोरों का धंधा भी जोरों पर चलता है. मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग ने भी कमर कस रखी है. होली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा शहर में चार टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है. जिन दुकानों के खिलाफ लगातार मिलावटखोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. उन पर भी छापेमारी कर नमूने संग्रहित किए जा रहे हैं.

अभिहित अधिकारी विनीत कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को गाजियाबाद के लोनी इलाके स्थित लाल बाग सब्जी मंडी, गांधीनगर किराना मंडी, मुरादनगर समेत विभिन्न इलाकों के प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में छापेमारी कर कुल 11 नमूने इकट्ठा कर जांच के लिए राजकीय खाद प्रयोगशाला भेजे गए हैं. जहां से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों की मानें तो आगे भी मिलावटखोरों के खिलाफ छापेमारी का अभियान जारी रहेगा.

मिठाई की दुकानों पर छापेमारी

खाद्य विभाग की टीम एक्सपायरी, नकली मिठाई और मावा बेचने वालों पर कड़ी नजर रख रही है क्योंकि होली के त्योहार पर खाद्य पदार्थों की खपत ज्यादा होने से मिलावटखोर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते और नकली माल बेचते थे. जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है. हालांकि खाद्य विभाग के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम भी सक्रिय हो जाती है. ताकि मिलावटखोरों पर नकेल कसी जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details