नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में मिठाई विक्रेता विनोद का शव बरामद किया गया है. विनोद के परिवार वाले कल से उनकी तलाश कर रहे थे. आज विजय नगर थाना क्षेत्र के बाईपास पुलिस चौकी के पीछे स्थित ग्राउंड में उनकी लाश मिली.
शुरुआती दौर में पुलिस इसे मुख्य रूप से सुसाइड का मामला मानकर जांच कर रही है. हालांकि विनोद की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके अलावा अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल की जा रही है.
वहीं पीड़ित परिवार को समझ नहीं आ रहा है कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि विनोद ने इस तरह का कदम उठाया. विनोद की लाश के पास से ही पिस्टल बरामद की गई है. परिवार के मुताबिक कल विनोद दुकान से आकर सारे रुपये घर पर रख गए थे और अपने साथ सिर्फ 100 रुपये लेकर गए थे.