दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद:स्वतंत्र जनता राज पार्टी ने मनाया चौथा स्थापना दिवस - मुरादनगर मेंं स्वतंत्र जनता राज पार्टी के कार्यकर्ता

मुरादनगर में पार्टी कार्यालय पर स्वतंत्र जनता राज पार्टी के नेताओं ने आज चौथा स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान उनका कहना है कि वह ग्राम पंचायत और जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.

Ghaziabad: Swatantra Janata Raj Party celebrated Fourth Foundation Day
स्थापना दिवस पर केक काटकर खुशी मनाई

By

Published : Dec 16, 2020, 6:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के पार्टी कार्यालय पर स्वतंत्र जनता राज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर आज पार्टी के चौथे स्थापना दिवस पर केक काटकर खुशी मनाई है. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर ही पार्टी के कार्यकर्ता जिला पंचायत और ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियों में भी जुट गए हैं. जिसके लिए पार्टी का लगातार विस्तार किया जा रहा है. उनका कहना है कि अगर उनकी पार्टी जिला पंचायत और ग्राम पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह गाजियाबाद जिले में आने वाले नगर पालिका परिषद के चुनाव भी मजबूती से लड़ेंगे.

स्थापना दिवस पर केक काटकर खुशी मनाई

ये भी पढ़ें:-विजय विहार की झुग्गी बस्ती के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर



ईटीवी भारत को स्वतंत्र जनता राज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव धनपाल सिंह कोरी ने बताया कि आज उनकी पार्टी ने चौथा स्थापना दिवस मनाया है. उनका उद्देश्य यह है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो सबसे पहले शिक्षा का राष्ट्रीयकरण करने के साथ ही वोटर पेंशन को लागू करेंगे. उनका कहना है कि उनकी पार्टी जिला पंचायत और ग्राम पंचायत में मजबूती से चुनाव लड़ेगी.


'जिला पंचायत और ग्राम पंचायत चुनाव लड़ेंगे'

ईटीवी भारत को स्वतंत्र जनता राज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लियाकत अली ने बताया कि आज उनकी पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में स्थापना दिवस मना रही हैं. जिसमें वह आज जिला पंचायत और ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं और उनको उम्मीद है कि वह जीत भी हासिल करेंगे.



'धर्म जाति से हटकर लड़ेंगे चुनाव'

ईटीवी भारत को स्वतंत्र जनता राज पार्टी के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष शोकेन्द्र चौधरी ने बताया कि वह जाति धर्म के आधार पर हो रही राजनीति को चुनौती समझते हैं. इसीलिए उनकी पार्टी जाति धर्म से हटकर शिक्षा और विकास के आधार पर चुनाव लड़ेगी. वह पार्टी का लगातार विस्तार करते जा रहे हैं और उनकी पार्टी जिला पंचायत, ग्राम पंचायत और नगरपालिका के चुनाव भी लड़ेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details