नई दिल्ली/गाजियाबाद:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार गाजियाबाद में डोर टू डोर कैंपेन करने के लिए पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं. कृषि कानून के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज किसान खुश है और वह बीजेपी को वोट देगा.
मीडिया के सवालों पर उन्होंने आम बजट को सराहा. उन्होंने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री आवास की घोषणा हुई है, जो आगे चलकर गरीबों को पक्का मकान मिलेगा. एमएसपी से किसानों को लाभ होगा. इस बजट से घर-घर पानी पहुंचेगा और गरीब खुशहाल होगा.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव स्वतंत्र देव सिंह सबसे पहले गाजियाबाद के लोनी इलाके में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पक्ष में डोर टू डोर कैंपेन करने के लिए पहुंचे. हालांकि, इससे पहले उन्होंने मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि जनता एक बार फिर बंपर बहुमत के साथ योगी सरकार बनवाने जा रही है.
इसे भी पढ़े:जानिए गाजियाबाद में चुनाव लड़ रहे किस प्रत्याशी पर कौन-कौन से मुकदमे हैं दर्ज
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार से पहले वाली सरकार में यूपी में अराजकता का माहौल था, लेकिन पांच साल में सब कुछ सुधर गया है. अब बेटियां सुरक्षित महसूस करती हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में आम लोगों में भय खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही है. दूसरा कोई मुद्दा नहीं है. गरीबों तक सरकार राशन पहुंचा रही है. यही मुद्दे डबल इंजन की सरकार के हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप