दिल्ली

delhi

मुख्य विकास अधिकारी ने प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने के लिए लोगों को किया प्रेरित

By

Published : Sep 25, 2019, 11:12 AM IST

गाजियाबाद के राजापुर विकासखंड इलाके में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाए जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया.

स्वच्छता ही सेवा अभियान etv bharat

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के राजापुर विकासखंड इलाके में नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाए जाने हेतु किये गये कार्यक्रम में शिरकत की.

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान 11 सितंबर 2019 से 1 अक्टूबर तक संचालित किया गया है. इसी कड़ी में राजापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत भौवापुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाए जाने हेतु विषय से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ग्रामीणों को प्रेरित किया गया
ये कार्यक्रम सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों को प्रेरित किया गया. इस दौरान सभी ग्रामवासियों से अपील की गई कि अपने गांव को शीघ्र अतिशीघ्र प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाकर नया कीर्तिमान प्राप्त करें.

'पॉलिथीन प्रयोग ना करें'
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को 'पॉलिथीन प्रयोग ना करें' के उद्देश्य से ग्राम पंचायत की ओर से बनाए कपड़े के थैलों का वितरण किया, ताकि ग्रामीणों में प्लास्टिक और पॉलिथीन प्रयोग पर पूर्ण रोक लग सके. ग्राम पंचायत भौवापुर में जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान और मिशन अंतोदय भारत सरकार की ओर से संचालित कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से चर्चा की.

सफाई से जुड़े विषयों पर चर्चा की
साथ ही परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण पी. एन दीक्षित ने ग्राम पंचायत में कूड़ा कलेक्शन, कंपोस्टिंग, तालाब का सौंदर्यीकरण इत्यादि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की. स्वच्छता ही सेवा अभियान के विषय में विस्तार से ग्राम वासियों को अवगत कराया गया. स्वच्छता ही सेवा क्यों जरूरी है इसके क्या परिणाम आएंगे पर विस्तार से चर्चा की गई.

अधिकारी ने गांव का भ्रमण किया
कार्यक्रम के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत का भ्रमण किया. वहां संचालित शौचालय, तालाब और कंपोस्ट पिट में उत्पादित की जा रही खाद का जायजा लिया. साथ ही पर्यावरण स्वच्छता के लिए मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण और अन्य उपस्थित अधिकारियों से वृक्षारोपण भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details