दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अभी तक नहीं पकड़ा गया संदिग्ध जानवर, फिर से खेतों में देखा गया - गाजियाबाद तेंदुआ खबर

यूपी के गाजियाबाद में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां के कमला नेहरू नगर पॉश इलाके में एक बार फिर तेंदुए जैसा जानवर देखा गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

Suspicious animals have not yet been caught in Ghaziabad
फिर से खेतों में देखा गया तेंदुए जैसा जानवर

By

Published : Nov 29, 2020, 9:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद के पॉश इलाकों में घूम रहा तेंदुए जैसा जानवर अभी तक नहीं पकड़ा गया है. एक बार फिर उसे कमला नेहरू नगर के पास खेतों में देखा गया. जिसकी सिद्धार्थ नाम के युवक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उसी जानवर के पैरों के निशान भी यहां देखे गए हैं. तलाशने पर पुलिस को यहां वो जानवर नहीं मिला।इसके बाद वन विभाग को भी सूचित कर दिया गया है.

नहीं पकड़ा गया संदिग्ध जानवर

24 तारीख से जिले में घूम रहा संदिग्ध जानवर

बीती 24 तारीख को गाजियाबाद के राजनगर इलाके में तेंदुए जैसा जानवर सीसीटीवी में कैद हुआ था. तब से वन विभाग की टीम उसे तलाश रही है. लोगों को भी प्रशासन ने उस जानवर से सतर्क रहने के लिए कहा है. पुलिस जगह-जगह अनाउंसमेंट ही करा रही है कि रात के समय अपनी खिड़की दरवाजा ठीक से बंद रखें. बच्चों को लेकर भी अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. सबसे पहले तेंदुआ जहां देखा गया था, वह जगह गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की वीसी के घर के पास की थी. हालांकि प्रशासन ने अपने एक बयान में यह कहा था कि वह तेंदुआ नहीं है, बल्कि फिशर कैट है.



पूछ से लग रहा तेंदुआ

जिस जानवर को लगातार तेंदुआ कहा जा रहा है, उसकी पूंछ बिल्कुल तेंदुए जैसी ही है. लेकिन फिर भी उसके पकड़े जाने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि वह वाकई तेंदुआ है या कुछ और है. लेकिन उसका खेतों में देखा जाना और भी ज्यादा खतरनाक है. क्योंकि अगर वह खेतों में छुपा हुआ है, तो उसे पकड़ना आसान नहीं होगा. कमला नेहरू नगर और मधुबन बापूधाम जैसे इलाकों में हरियाली काफी ज्यादा है और हरियाली के बीच से कब यह संदिग्ध जानवर किसी को नुकसान पहुंचा दें, इसकी आशंका हमेशा बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details