दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सिहानी गेट : सोसायटी के तीसरे फ्लोर से गिरकर कारोबारी की संदिग्ध मौत - सिहानी गेट सोसाइटी

पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है. शुरुआती दौर में पता चला है कि अविनाश का रियल एस्टेट का काम था. इसके अलावा वह अनाज मंडी में बतौर आढ़ती भी काम करते थे.

sihani gate ghaziabad
sihani gate ghaziabad

By

Published : Jun 26, 2020, 5:00 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : सिहानी गेट इलाके की सोसाइटी के तीसरे फ्लोर से संदिग्ध हालत में गिरने से कारोबारी की मौत हो गई. कारोबारी का नाम अविनाश अग्रवाल बताया जा रहा है. सोसाइटी में अविनाश की लाश देखकर गार्ड ने पुलिस को सूचना दी. अविनाश की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अविनाश इस सोसाइटी में किसी परिचित के घर पर आए हुए थे.

कारोबारी की संदिग्ध मौत

सोसायटी के बाहर मिली गाड़ी

बताया जा रहा है कि कारोबारी अविनाश की गाड़ी सोसाइटी के बाहर पार्क की गई थी. इसमें कारोबारी का फोन फ्लाइट मोड पर रखा हुआ था. इससे आशंका जताई जा रही है कि कहीं कारोबारी ने आत्महत्या तो नहीं की है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की तस्वीर साफ हो पाएगी. फिलहाल किसी तरह की फाइनेंशियल क्राइसिस की बात सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details