नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके की NIHO सोसायटी में अजय नाम के युवक की लाश मिली है. देहरादून का रहने वाला अजय यहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रहा था. सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि बीती रात अजय और उसकी गर्लफ्रेंड गुडगांव में किसी पार्टी में गए थे. दोनों रात को लौटकर नहीं आए.
पुलिस सभी पहलुओं से कर रही मामले की जांच लेकिन सुबह अजय और उसकी गर्लफ्रेंड एक कैब से सोसाइटी में वापस लौटे. कैब के भीतर अजय बेहोश था. पूछने पर बताया गया कि अजय नशे में है. इसके बाद अजय की गर्लफ्रेंड ने कैब चालक की मदद से अजय को फ्लैट पर छोड़ दिया और वहां से चली गई. थोड़ी देर बाद सोसायटी के लोगों को शक हुआ और वो फ्लैट पर गए. जहां अजय मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.
CCTV फुटेज में दिखे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड
पुलिस का कहना है कि मामले में हर पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है. अजय की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सोसायटी की तरफ से 2 CCTV वीडियो जारी किए गए हैं. पहली फुटेज में अजय और उसकी गर्लफ्रेंड को गुडगांव जाने से पहले गार्ड रूम के बाहर खड़े हुए देखा जा सकता है. दूसरा फुटेज सुबह का है जब वह कैब सोसायटी में प्रवेश करती है. जिसमें अजय की गर्लफ्रेंड अजय को लेकर यहां पहुंची थी.
गुड़गांव में हुई पार्टी के विषय में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. अजय और उसकी गर्लफ्रेंड के विषय में आगे की जानकारी जुटाई जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि संबंधित पार्टी में कौन-कौन शामिल हुआ था और पार्टी में ऐसा क्या हुआ था, जिसकी वजह से अजय की मौत हुई. पुलिस इस मामले को सुसाइड से जोड़कर भी देख रही है.