दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: चीन से गाजियाबाद पहुंची 2 महिलाएं, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप - suspected corona virus case

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में चिंता बढ़ती जा रही है. हाल ही में चीन से भारत आई 2 महिलाओं का मेडिकल टेस्ट कराया गया था. जिसमें एक महिला में कोरोना के सिम्टम्स नहीं पाए गए. जिससे राहत की सांस ली गई है. डॉक्टर को दूसरी महिला की टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है.

coronavirus case
स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

By

Published : Jan 30, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 11:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ी हुई है. वहीं चीन से 2 महिलाएं गाजियाबाद पहुंची हैं. जिसके संबंध में स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट हो गया है.

चीन से गाजियाबाद पहुंची दो महिलाएं

पहली महिला में नहीं पाए गए सिम्टम्स
चीन से दिल्ली पहुंचने के बाद पहली महिला गाजियाबाद आई. महिला के सभी मेडिकल टेस्ट कराए गए. इसके बाद महिला को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. महिला में कोरोना के सिम्टम्स नहीं पाए गए. जिससे राहत की सांस ली गई है.

डॉक्टर की निगरानी में दूसरी महिला
दूसरी महिला मेडिकल ट्रेनिंग के संबंध में दिल्ली आई थी, जो वसुंधरा में अपने रिश्तेदार के यहां पहुंची थी. उन्हें भी डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. इनमें से एक महिला बीजिंग होकर भी आई थी. जिसके चलते चिंता और बढ़ गई थी. दूसरी महिला की मेडिकल रिपोर्ट आनी बाकी है.

आइसोलेशन वार्ड से इनकार
दूसरी महिला को आइसोलेशन वार्ड ऑफर किया गया था. लेकिन उसने मना कर दिया. लेकिन महिला के परिवार को मास्क आदि उपलब्ध कराए गए हैं और सभी एहतियात बरते जा रहे हैं.

Last Updated : Jan 30, 2020, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details