दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में महामंडलेश्वर की हत्या की साजिश नाकाम, मंदिर में घुसा संदिग्ध गिरफ्तार, सुरक्षा बढ़ाई गई - मंदिर में घुसा संदिग्ध गिरफ्तार

गाजियाबाद के एक मंदिर में संदिग्ध व्यक्ति घुस गया. वह कथित रूप से महामंडलेश्वर की हत्या की साजिश के तहत घुसा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (suspect Arrested in Ghaziabad) कर लिया है और मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है.

suspect Arrested in Ghaziabad
गाजियाबाद में महामंडलेश्वर की हत्या की साजिश नाकाम

By

Published : Oct 3, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 2:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अष्टमी के दिन गाजियाबाद के एक मंदिर में संदिग्ध व्यक्ति घुस गया. आरोप है कि उसने मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी प्रबुद्ध आनंद गिरि की हत्या की साजिश की थी. आरोपी के पास से पिस्टल बरामद की गई है. जब उसे मंदिर के सेवादारों ने पकड़ा तो उसका वीडियो (suspect Arrested in Ghaziabad) भी बनाया. मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के इकला गांव में स्थित मंदिर का है, जहां पर सेवादारों ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा.

आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने सनसनीखेज खुलासा किया. उसने बताया कि उसे 70 हजार रुपये और पिस्टल देकर मंदिर में भेजा गया था. मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और श्रद्धालुओं को भी अब चेकिंग के बाद ही मंदिर में भेजा जाएगा.

गाजियाबाद में महामंडलेश्वर की हत्या की साजिश नाकाम

पिस्टल के अलावा ब्लेड और कटर भी बरामद: आरोपी ने अपना नाम आस मोहम्मद बताया और कहा कि उसे समीर उर्फ सलीम नाम के व्यक्ति ने मंदिर में भेजा था. वीडियो में भी वह कई बातें बता रहा है. जब उससे पूछा गया तो वह पहले कुछ बोलने से मना करने लगा. जब उसकी चेकिंग की गई तो उससे पिस्टल और ब्लेड-कटर बरामद हुआ है. उसने बताया कि उसे 70 हजार रुपये देकर यहां भेजा गया था. सेवादारों की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है. उसमें कहा गया है कि महामंडलेश्वर की सुपारी के रूप में रुपए आरोपी को मिले थे.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद डसना देवी मंदिर में चाकू के साथ पकड़ा गया संदिग्ध युवक

पुलिस ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है. एसपी देहात का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एटीएस और आईबी को भी मामले से अवगत करा दिया गया है.

लोग यही कह रहे हैं कि मंदिर के सेवादारों की सूझबूझ से आरोपी को पकड़ा जा सका नहीं तो यहां कोई बड़ी वारदात हो सकती थी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर में घुसे बच्चे को महंत ने बताया कातिल, पुलिस ने कहा- गलती से किया प्रवेश

बता दें कि गाजियाबाद के मसूरी इलाके में ही डासना देवी मंदिर है. वहां पर कुछ समय पहले दो लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया था, जो अलग समुदाय से ताल्लुक रखते थे. देखना यह होगा कि इकला गांव में मंदिर में जो यह संदिग्ध घुसा है इससे पूछताछ में क्या कुछ सामने आता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Oct 3, 2022, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details