नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर (Dasna Devi Mandir) में एक बार फिर संदिग्ध को पकड़ा गया है, जिसके पास से धारदार हथियार और कुछ संदिग्ध दवाइयां बरामद की गई हैं. पकड़े गए आरोपी की उम्र 18 साल से कम बताई जा रही है. आपको बता दें, कुछ दिन पहले भी डासना देवी मंदिर (Dasna Devi Mandir) में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके पास से दवाइयां बरामद की गई थीं.
बिहार का रहने वाला है नाबालिग आरोपी
इस बार पकड़ा गया आरोपी बिहार (Bihar) का रहने वाला है. उसके पास से मोबाइल फोन और एक डायरी भी बरामद की गई है. डायरी के बारे में पुलिस आगे की जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है कि बिहार से वह डासना देवी मंदिर (Dasna Devi Mandir) में क्या करने आया था. पिछली बार जो दो आरोपी पकड़े गए थे वह जीजा-साले थे, जिन्होंने अपनी पहचान भी छिपाई थी. एक बार फिर से मंदिर में संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने से वही सवाल खड़े हो गए हैं. इस मामले में मंदिर की तरफ से रविवार शाम शिकायत दी गई थी जिस पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.