दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हाथों में तख्ती लेकर थाने पहुंचे दो बदमाश, बोले- साहब, अब नही करूंगा क्राइम - miscreants surrender in ghaziabad

गाजियाबाद में पुलिस का खौफ बढ़ गया है. इसी खौफ का नतीजा रहा कि दो बदमाश हाथों में माफीनामा का तख्ती लिए थाने पहुंच गए. इस तख्ती में लिखा था कि आत्मसमर्पण करने आया हूं, दोबारा कोई अपराध नहीं करूंगा. दरअसल, बीती रात हुए एनकाउंटर से दोनों घबरा गए थे और आत्मसमर्पण करने का फैसला किया.

गाजियाबाद में दो बदमाशों ने किया आत्मसमर्पण
गाजियाबाद में दो बदमाशों ने किया आत्मसमर्पण

By

Published : Jun 24, 2022, 7:54 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 10:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद.जिले के लोनी बॉर्डर थाने में आज दो बदमाश हाथों में तख्ती लिए पहुंचे. इन तख्तियों में लिखा था- 'आत्मसमर्पण करने आया हूं दोबारा कोई अपराध नही करूंगा।' दोनों बदमाशों की पहचान कपिल और सागर के रूप में की गई है. दोनों पर पहले ही थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों को डर का था कि कहीं पुलिस उनका एनकाउंटर न कर दे. क्योंकि दोनों ने खबरों में पढ़ा था कि पुलिस उन्हें कई दिनों से तलाश रही है.


दरअसल, दोनों बदमाशों की तलाश पुलिस को गैंगस्टर एक्ट में थी। पुलिस दोनों को कई दिनों से तलाश रही थी। कल रात को भी पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली मारी थी। यह सुनकर भी दोनों बदमाश डर गए थे। दोनों ने बताया कि वे अपराध की दुनिया में काबिज होना चाहते थे। मगर पुलिस की गोली का डर अब इन्हें आत्मसमर्पण के लिए खींच लाया। साथ ही तख्ती लटकाकर बताना चाहते थे कि सच में उन्हें अब अपराध से दूर रहना है।

गाजियाबाद में दो बदमाशों ने किया आत्मसमर्पण

ये भी पढ़ेंः दिल्ली एनसीआर में हथियारों की तस्करीः लोनी से आकर बदमाशों को देता था हथियार

Last Updated : Jun 24, 2022, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details