नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के फिल्मिस्तान में हुए अग्निकांड के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. गाजियाबाद में दिल्ली जैसी घटना ना हो इसके लिए गाजियाबाद प्रशासन सतर्क हो गया है.
ADM ने किया फैक्ट्रियों का औचक निरीक्षण दिल्ली अग्निकांड के बाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने प्रशासन, पुलिस, जीडीए, नगर निगम, वन विभाग समेत कई विभागों की संयुक्त टीम बनाकर करवाई करने के निर्देश दिए थे.
जिलाधिकारी ने किया फैक्ट्रियों निरीक्षण
रविवार को गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी नगर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ शहीद नगर में फैक्ट्रियों का निरीक्षण कर आग से सुरक्षा के उपकरणों का जायजा लिया. इस दौरान एडीएम सदर ने कई फैक्ट्रियों और छोटे कारखानों में छापेमारी की.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया की सूचना मिली थी कि शहीद नगर में फैक्ट्रियां चल रही है, जबकि शहीद नगर औद्योगिक नहीं आवासीय क्षेत्र है. आगे भी इसी तरह की छापेमारी जारी रहेगी और क्षेत्र में मौजूद सभी अवैध कारखाने और फैक्ट्रियों को सील कर मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.