दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: योगी सरकार के 3 साल पूरे, प्रभारी मंत्री ने काम का लेखा-जोखा किया पेश - up government

उत्तर प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्य में वित्त संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री और जनपद गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सुनिए क्या उन्होंने कहा...

suresh kumar khanna press conference over yogi government 3 years completion in ghaziabad
योगी सरकार के 3 साल पूरे करने पर सुरेश कुमार खन्ना

By

Published : Mar 20, 2020, 5:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार के वित्त, संसदीय कार्य, चिकित्सा, शिक्षा विभाग मंत्री और जनपद गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

योगी सरकार के 3 साल पूरे करने पर सुरेश कुमार खन्ना

प्रभारी मंत्री ने गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे होने को लेकर उत्तर प्रदेश में वित्त संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री और जनपद गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गाजियाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के 3 सालों की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कृषि, रोजगार स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ ही लॉ एंड ऑर्डर के क्षेत्र में सरकार ने 3 साल में बहुत काम किया है.

'यूपी इन्वेस्टर समिट से हुआ फायदा'

प्रभारी मंत्री ने बताया कि गाजियाबाद जनपद को यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 2018 में कुल 62 समझौता ज्ञापन (MOU) हस्ताक्षर किए गए हैं. 62 में से 24 एमओयू क्रियान्वित हो चुके हैं और 8 एमओयू का शीघ्र क्रियान्वयन होना प्रस्तावित है.

गाजियाबाद का हुआ विकास

सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि गाजियाबाद में भवनों का निर्माण, सड़क मार्ग का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण, मार्गों के निर्माण, संपर्क मार्गों का निर्माण, पुलों के निर्माण इत्यादि सहित कुल 120 कार्य कराए गए.

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हुए ये सारे काम

उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत गाजियाबाद नगर निगम ने ईको लाइब्रेरी, स्मार्ट स्कूल और पार्कों में ओपन जिम लगाए गए हैं वहीं नगर निगम ने 84 पार्कों का सौंदर्यीकरण किया. जिसमें लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च हुए. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 1781 करोड़ की लागत से दिलशाद गार्डन से बस अड्डे तक मेट्रो का निर्माण कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details