नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर के गोविंदपुरी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर असंतोष दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बेहतर साफ-सफाई और पुताई कराने के निर्देश दिए हैं.
मंत्री ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण. ये भी पढ़ें:पीड़ित ने बदला बयान तो पुलिस बोली गलत तथ्यों के लिए शिकायतकर्ता पर भी कार्रवाई
सरकार हर वर्ष करती है साफ सफाई के लिए करोड़ों रुपए खर्च
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने अस्पताल के रजिस्टर चेक करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान संतोषजनक सफाई व्यवस्था ना मिलने पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से नाराजगी जताते हुए कहा है कि सरकार सफाई व्यवस्था पर हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च करती है. उसके बावजूद सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हमारी सरकार जो चीज जहां पर हो उसका फायदा जनसामान्य तक पहुंचे इस उद्देश्य के लिए काम करती है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बेहतर तरीके से साफ सफाई करवाते हुए इसकी पुताई कराई जाए.