दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में फिर लौटी सर्दी! सड़कों पर छाया घना कोहरा - delhi news

गाजियाबाद की सुबह आज घने कोहरे के साथ हुई. सड़कों पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 2 दिन तक हुई बारिश के बाद अचानक आए कोहरे ने सबकी मुश्किलें बढ़ा दी.

fog covers areas in Ghaziabad
गाजियाबाद में फिर लौटी सर्दी

By

Published : Mar 8, 2020, 9:47 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज की सुबह घने कोहरे के साथ हुई. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

गाजियाबाद में फिर लौटी सर्दी



विजिबिलिटी हुई कम
सड़कों पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 2 दिन तक हुई बारिश के बाद अचानक आए कोहरे ने सबकी मुश्किलें बढ़ा दी. दिसंबर और जनवरी के महीने में जो कोहरा पड़ा था, ऐसा लगा इस कोहरे ने उसका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. मार्च के महीने में आए इस कोहरे ने सबको हैरान कर दिया.


13 डिग्री पहुंचा तापमान
एनसीआर में जो तापमान करीब 27 डिग्री तक पहुंच गया था, वह तापमान फिर से बारिश और कोहरे की वजह से 13 डिग्री तक पहुंच गया. दिसंबर और जनवरी वाली सर्दी फिर से आ गई. जिन लोगों ने गर्म कपड़े रख दिए थे, उन्होंने वापस स्वेटर, जैकेट बाहर निकाल लिए हैं.

होली से ठीक पहले इतनी सर्दी बीते दशकों में शायद कभी नहीं देखी गई. कुछ ट्रेनों के देरी से चलने की भी खबर है. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details