नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद लोनी में तैनात सब इंस्पेक्टर लव कुमार को एसएसपी ने Suspend कर दिया है. लव कुमार पर लोनी से लापता दो बहनों के मामले में परिवार से रिश्वत मांगने का आरोप है. परिवार ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी कि आरोपी दरोगा दोनों बहनों को तलाशने के लिए पुलिस की गाड़ी में डीजल डलवाने की मांग कर रहा है. एसएसपी अमित पाठक ने दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों बहनों की उम्र 18 साल और 20 साल है.जो लोनी के प्रेम नगर इलाके से लापता हैं. परिवार जब पुलिस के सामने गुहार लगाने गए तो दरोगा लव कुमार ने पहले तो रिपोर्ट लिखने में ही मुश्किल खड़ी कर दी.
इसके बाद परिवार का आरोप है कि लड़कियों को तलाशने जाने के लिए दारोगा ने कहा कि गाड़ी में डीजल भरवाया जाएगा, तभी पुलिस बच्चियों तलाशने के लिए जाएगी. परिवार इतना बेबस हो गया था कि उन्होंने अपनी गाय बेचकर दरोगा को रुपए दिए. लेकिन फिर भी पुलिस ने लापरवाही की और किशोरियों को नहीं तलाश पाई. टोटल 43 हजार रुपये रिश्वत देने का आरोप परिवार वालों ने दारोगा पर लगाया था.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: किराना व्यापारी से पहले जाना हाल, फिर की लूट