दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सरकारी अस्पताल में स्ट्रेचर पर ढोया जा रहा सामान, वीडियो वायरल

गाजियाबाद के जिला सरकारी अस्पताल से लापरवाही का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा सकता है कि मरीजों को ले जाने वाले स्ट्रेचर पर सामान ले जाया जा रहा है.

Stuff carried on stretcher in government hospital
स्ट्रेचर पर ढोया जा रहा सामान, वीडियो वायरल

By

Published : Mar 16, 2020, 4:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटेगाजियाबाद के जिला सरकारी अस्पताल से लापरवाही का वीडियो वायरल हुआ है. यहां पर मरीजों को ले जाने वाले स्ट्रेचर पर सामान ले जाया जा रहा है. एक तरफ देश में कोरोना वायरस का खतरा फैला है और हर इमरजेंसी सेवा को अलर्ट पर रखा गया है तो वहीं ऐसे में इस वीडियो से सवाल खड़ा होता है कि अगर इस दौरान कोई मरीज इमरजेंसी हालत में आ जाए, तो उसे कैसे अस्पताल में ले जाया जाएगा. क्योंकि वायरल वीडियो में स्ट्रेचर को तो सामान ढोने में इस्तेमाल किया जा रहा है.

स्ट्रेचर पर ढोया जा रहा सामान, वीडियो वायरल

कही गई जांच की बात
गाजियाबाद के सरकारी जिला अस्पताल से ऐसे वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं. हर बार जांच की बात कही जाती है और ऐसे में एक बार फिर वीडियो वायरल होने के बाद मामले पर ज्यादा कुछ बोलने को कोई तैयार नहीं है. लेकिन फिर से जांच की बात कही जा रही है.



स्ट्रेचर की कमी से हो सकता है नुकसान
अगर इस तरह से स्ट्रेचर को सामान ढोने में लगाया जाएगा तो बड़ा नुकसान हो सकता है. अगर इमरजेंसी में कई मरीज अस्पताल पहुंच जाएंगे और स्ट्रेचर की कमी पड़ गई, तो मरीज की हालत बिगड़ सकती है.

मामले की अनदेखी पर खड़े हुए सवाल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह की बातें कही जा रही हैं और लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details