नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटेगाजियाबाद के जिला सरकारी अस्पताल से लापरवाही का वीडियो वायरल हुआ है. यहां पर मरीजों को ले जाने वाले स्ट्रेचर पर सामान ले जाया जा रहा है. एक तरफ देश में कोरोना वायरस का खतरा फैला है और हर इमरजेंसी सेवा को अलर्ट पर रखा गया है तो वहीं ऐसे में इस वीडियो से सवाल खड़ा होता है कि अगर इस दौरान कोई मरीज इमरजेंसी हालत में आ जाए, तो उसे कैसे अस्पताल में ले जाया जाएगा. क्योंकि वायरल वीडियो में स्ट्रेचर को तो सामान ढोने में इस्तेमाल किया जा रहा है.
कही गई जांच की बात
गाजियाबाद के सरकारी जिला अस्पताल से ऐसे वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं. हर बार जांच की बात कही जाती है और ऐसे में एक बार फिर वीडियो वायरल होने के बाद मामले पर ज्यादा कुछ बोलने को कोई तैयार नहीं है. लेकिन फिर से जांच की बात कही जा रही है.