दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद : कोरोना का U-टर्न, दो निजी स्कूलों में पांच छात्र कोरोना पॉजीटिव - corona in ghaziabad

गाजियाबाद के दो निजी स्कूलों में कोरोना के पांच मामले सामने आए हैं. इंदिरापुरम स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में दो छात्रों में और वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल में तीन छात्रों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

students-found-corona-positive-in-ghaziabad
students-found-corona-positive-in-ghaziabad

By

Published : Apr 11, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 6:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाज़ियाबाद में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिले के दो निजी स्कूलों में कोरोना के पांच मामले सामने आए हैं. इंदिरापुरम स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में दो छात्रों में और वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल में तीन छात्रों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.


गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भावतोष शंखधर के मुताबिक, जिन दो निजी स्कूलों में पांच छात्र संक्रमित पाए गए हैं. उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए स्वास्थ विभाग ने टीम भेजी है. स्कूलों को सैनीटाइज कराया जा रहा है. स्कूलों में कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. छात्र-छात्राओं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है.

कोरोना का U-टर्न, दो निजी स्कूलों में पांच छात्र कोरोना पॉजीटिव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक, जल्द जिले के सभी स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर छात्र छात्राओं को वैक्सीनेट करने के लिए योजना तैयार की जा रही है. 12-14 साल और 15-17 के बच्चों का टीकाकरण (दूसरी डोज़) करने के लिए योजना बनाई जा रही है. इस आयुवर्ग में अधिकतर बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है. विशेष अभियान चलाकर दूसरी डोज़ जल्द देने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है.जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में अप्रैल में कोरोना के 39 मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में जिले में कोरोना के 28 सक्रिय केस हैं. बता दें, ओमीक़ोन अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट माना जा रहा था, लेकिन अब कोरोना के नए वैरिएंट XE और कप्पा आ गए हैं. इनके बारे में बताया जा रहा है कि ये ओमीक्रोन से भी 10 से 12 गुना तेजी से फैलते हैं, परेशानी वाली बात यह है कि ब्रिटेन से होता हुआ या वायरस हमारे देश में भी पहुंच चुका है. अगर इसके बारे में कही गई बातें सच साबित होती हैं तो जल्द ही कोरोना के नए मामलों में फिर से अचानक से तेजी देखने को मिलेगी.
Last Updated : Apr 11, 2022, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details