नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील में तहसील दिवस के अवसर पर सैकड़ों छात्र तहसील मुख्यालय पर पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. दरअसल, 26 सितंबर 1990 को आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली लगने से 2 छात्रों की मौत हो गई थी. तभी से मोदीनगर क्षेत्र के छात्र संगठन 26 सितंबर को आरक्षण विरोधी काला दिवस मनाते आ रहे हैं. साथ ही वह 26 सितंबर को पिछले 30 वर्षों से मोदीनगर प्रशासन को ज्ञापन देकर पुलिस की गोली लगने से शहीद हुए छात्रों के नाम पर मोदीनगर के राज चौपले का नाम शहीद चौक रखने की मांग कर रहे हैं.
30 वर्षों से छात्रों की मांग पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश तिवारी
मोदीनगर के मुल्तानी मल कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि सभी छात्र पिछले 30 वर्षों से मोदीनगर प्रशासन को ज्ञापन देकर एक मांग कर रहे हैं कि मोदीनगर के राज चौपले जो कि एक सिनेमाघर के नाम पर है उसका नाम शहीद चौक रखा जाए. योगेश तिवारी ने बताया कि अभी बीते 26 सितंबर को उन्होंने मोदीनगर में चक्का जाम किया था. जब उनको प्रशासन द्वारा जल्द ही उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अभी तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया है. इसलिए आज वह फिर से तहसील दिवस में ज्ञापन देने आए हैं. अगर जल्द ही उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.
30 वर्षों से कर रहे हैं मांग
छात्र अभिषेक ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से उनके सीनियर मोदीनगर के राज चौपले को शहीद चौक करने की मांग को लेकर ज्ञापन देते आए हैं और अब वह इस मांग को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं.