दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

स्कूल जाने को उत्साहित बच्चे, जानें क्या बोले अभिभावक और टीचर्स

उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से स्कूल खुलने जा रहा है. इसको लेकर स्कूलों में तमाम तैयारियां चल रही है. फिलहाल 50 फीसदी क्षमता के साथ स्टूडेंट की एंट्री होगी. 50 फीसदी स्टूडेंट सुबह की शिफ्ट में पढ़ेंगे और बाकी के 50 फीसदी स्टूडेंट्स दिन की शिफ्ट में स्कूल आएंगे.

reopening school in ghaziabad
स्कूल जाने को उत्साहित बच्चे

By

Published : Aug 3, 2021, 5:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में माध्यमिक स्कूल 16 अगस्त से खुलने जा रहे हैं. इसको लेकर स्कूलों में तमाम तैयारियां चल रही है. गाजियाबाद के साहिबाबाद के सरकारी स्कूल में ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया. यहां बारिश के मौसम में क्लासरूम काफी खराब हो गए थे. छत से पानी टपक रहा था, लेकिन स्कूल खुलने की खबर आते ही यहां पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया गया है.

मंगलवार को स्कूल में नए एडमिशन करवाने वाले बच्चों को भी देखा गया. जिन बच्चों को किसी तरह की समस्या आ रही थी,वे भी स्कूल पहुंचे. इस दौरान बच्चों ने कहा कि घर में ऑनलाइन क्लास लेने में काफी समस्या हो रही है. कई बार ऐसा होता है कि मम्मी-पापा का मोबाइल इस्तेमाल करना पड़ता है, जिससे मम्मी पापा परेशान हो जाते हैं. इसके अलावा कई बार नेटवर्क की समस्या होती है, जिससे ऑनलाइन क्लास नहीं हो पाता था. अब स्कूल खुलने के बाद अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगे.

पढ़ें स्कूल खोले जाने पर किसने क्या कहा

ये भी पढ़ें :गाजियाबादः 16 अगस्त से खुलेंगे यूपी में स्कूल, जानें क्या है स्टूडेंट की राय

वहीं, बच्चों के पेरेंट्स ने कहा कि ऑनलाइन स्टडी से बेहतर होगा कि बच्चे क्लास रूम में जाकर पढ़ाई करेंगे. पेरेंट्स कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर काफी चिंतित हैं. मगर स्कूल खुलने की खबर से पेरेंट्स खुश हैं.

स्कूल खुलने को तैयार

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने किया सर्वे, कई अभिभावकों को कोरोना की तीसरी लहर का डर

शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है. कोरोना नियमों का पुख्ता तरीके से पालन करवाया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ख्याल रखा जाएगा. फिलहाल 50 फीसदी क्षमता के साथ स्टूडेंट की एंट्री होगी. 50 फीसदी स्टूडेंट सुबह की शिफ्ट में पढ़ेंगे और बाकी के 50 फीसदी स्टूडेंट्स दिन की शिफ्ट में स्कूल आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details