दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

छात्र ने वीडियो भेज कर बताये यूक्रेन के हालात, मां का रो-रो कर बुरा हाल

गाजियाबाद के लोनी इलाके से एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन में गए हुए छात्र ने वीडियो के माध्यम से अपनी आपबीती बताई. शिवम ठाकुर नाम के इस छात्र ने अपने परिवार को वीडियो भेज कर बताया है, कि वह कितना परेशान है. शिवम पिछले दाे वर्ष से यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है.

शिवम
शिवम

By

Published : Feb 24, 2022, 7:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी का शिवम एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गया था. यूक्रेन-रूस विवाद के बाद वह यूक्रेन में फंसा है. शिवम ठाकुर ने अपने परिवार को वीडियो भेज कर बताया है, कि वह कितना परेशान है. उसने बताया कि यूक्रेन के हालात काफी बदल गये हैं. दहशत का माहौल है.

शिवम वीडियाें में बाेल रहा है कि वह परिवार से काफी दूर रहता है, जिस वजह से और भी ज्यादा परेशान है. यहां पर कोई मदद नहीं मिल पा रहा है. जल्द से जल्द मुझे इंडिया वापस बुला लाे.सरकार और इंडियन भाइयों से अपील करता हूं कि मेरी मदद करें.

छात्र ने वीडियो भेज कर बताये यूक्रेन के हालात

इसे भी पढ़ेंःUkraine में फंसे भारतीय छात्राें का दर्द-खाने पीने का सामान हुआ खत्म


वीडियाे संदेश आने के बाद शिवम की मां रजनी का रो रो कर बुरा हाल है. लोनी के विकास कुंज इलाके में यह परिवार रहता है. पूरा परिवार परेशान है. शिवम की मां रजनी ने बताया कि वहां पर बम फूट रहे हैं. यह बात बेटे ने बताई है. शिवम की मां ने गुहार लगाई कि मेरे बच्चे को बचा लिया जाए. बाकी परिवार का यह भी कहना है कि वहां पर इंटरनेट नहीं चलने से ज्यादा संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिवार में बताया कि आज की फ्लाइट थी लेकिन वह कैंसिल हो जाने की वजह से शिवम वापस नहीं आ पाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details