नई दिल्ली/गाजियाबाद:12वीं की छात्रा को एडमिट कार्ड जारी नहीं होने से वह जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गई. उसके साथ उसके अभिभावक भी मौजूद रहे. छात्रा का कहना है कि वह अनिश्चितकालीन धरना देगी. मामला फीस के विवाद से जुड़ा है.
फीस नहीं तो एडमिट कार्ड नहीं
छात्रा का कहना है कि एडमिट कार्ड नहीं होगा तो एग्जाम कैसे दे पाएगी. छात्रा राजेंद्र नगर के प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है. छात्रा का कहना है कि गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट फीस रेगुलेटरी कमिटी ने अब तक फीस के संबंध में कुछ निर्धारित तौर पर नहीं कहा है, इसलिए स्कूल के साथ पेरेंट्स का फीस को लेकर विवाद चल रहा है और इसलिए फीस जमा नहीं की गई है. फीस न देने की वजह से एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पाया.