दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में खुले स्कूल, जलभराव के चलते नहीं पहुंचे बच्चे

गाजियाबाद में लगातार हो रही तेज बारिश और जलभराव के चलते बुधवार से खुले प्राइमरी स्कूलों में स्‍टूडेंट्स की उपस्थिति कम संख्‍या में रही.

Children did not reach school due to waterlogging in Ghaziabad
गाजियाबाद में जलभराव के चलते स्कूल नहीं पहुंचे बच्चे

By

Published : Sep 1, 2021, 12:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कई महीनों के लंबे इंतजार के बाद बुधवार से प्राइमरी स्कूल खोले गए, लेकिन बारिश की वजह से हुई जलभराव की समस्या के कारण अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए, जिससे स्कूल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या में काफी कमी दिखाई दी.

गौरतलब है कि एनसीआर में सुबह से बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश ने जहां एक तरफ लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में जलभराव और जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है, जिस कारण स्कूल खुलने के बावजूद छात्र स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं.

गाजियाबाद में जलभराव के चलते स्कूल नहीं पहुंचे बच्चे

साहिबाबाद के श्याम पार्क स्थित प्राइमरी विद्यालय की प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में पहली पाली में करीब 100 बच्चे पहुंचने थे, लेकिन सिर्फ पांच बच्चे ही स्कूल पहुंच पाए हैं. अधिकतर अभिभावकों ने फोन करके बताया कि बारिश काफी तेज हो रही है और सड़कों पर जलभराव की वजह से वह बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं. प्रिंसिपल ने बताया कि नगर निगम ने जो दावे किए थे, वह एक बार फिर पानी में घुल गए हैं, जिसका खामियाजा न सिर्फ आम लोगों को, बल्कि छोटे-छोटे बच्चों को भी उठाना पड़ रहा है.



बात दें कि बारिश की वजह से स्कूल में भी जलभराव हो गया, जिसके चलते बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कोरोना काल में नगर निगम की यह लापरवाही बच्चों के लिए बड़ी भयंकर साबित हो सकती है क्योंकि जलभराव की वजह से मच्छर पैदा होने का खतरा रहेगा, जिससे बच्चों में बीमारियों बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details