नई दिल्ली/गाजियाबाद :शहर के मुरादनगर इलाके में एक मामूली बात पर 12वीं कक्षा के एक स्टूडेंट द्वारा अपने टीचर पर गोली चला देने की घटना सामने आने के बाद पूरे स्कूल में दहशत का माहौल है. गोली चलाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मामले के मुताबिक, सचिन नाम के टीचर ने पुलिस में शिकायत दी कि उनकी स्कूल में पढ़ने वाला 12वीं कक्षा का एक स्टूडेंट उन पर गोली चलाकर फरार हो गया. शिकायत में टीचर ने मामूली रूप से घायल होने की बात भी कही.
ये भी पढ़ें :किसान आंदोलन@100 : काली पट्टी बांध इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे किया जाम
पुलिस ने टीचर की शिकायत पर आरोपी स्टूडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.