नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वैशाली इलाके में एक अजीब सा जानवर सीसीटीवी में कैद हुआ है. जिसके बाद लोग दहशत में हैं. वहीं लोगों का कहना है कि ये तेंदुए का बच्चा है, जो सीसीटीवी में नजर आया है.
गाजियाबाद: अजीब सा जानवर CCTV में कैद, लोगों ने कहा-तेंदुए का है बच्चा
गाजियाबाद के वैशाली इलाके में एक अजीब सा जानवर सीसीटीवी में कैद हुआ है. जिसके बाद लोग दहशत में हैं. वहीं लोगों का कहना है कि ये तेंदुए का बच्चा है, जो सीसीटीवी में नजर आया है.
बता दें कि आज सुबह जब लोग उठे और सीसीटीवी चेक किया तो, ये जानवर नजर आया. इसके बाद सीसीटीवी पुलिस को दे दिया गया है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ये वाकई तेंदुए का बच्चा है, या फिर बड़ी बिल्ली है, लेकिन पॉश रिहायशी इलाके में इस तरह की खबर आने के बाद लोग इस जानवर को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. लोगों को डर है कि अगर ये वाकई तेंदुआ हुआ और कहीं छुपा है तो, किसी को नुकसान पहुंचा सकता है.
बच्चों के लिए बड़ा भय
लोगों का कहना है कि अगर वाकई यह तेंदुआ है तो बच्चों के लिए सबसे ज्यादा डर का विषय है. क्योंकि जिस गली में यह देखा गया है उसमें काफी ज्यादा बच्चे रहते हैं. इसलिए लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह संदिग्ध जानवर पकड़ा जाए. जानकार बता रहे हैं कि इसकी चाल ढाल बिल्कुल तेंदुए के बच्चे की तरह है. इलाके के लोगों ने बाकी सीसीटीवी भी खंगालने शुरू किए हैं, जिसमें यह पता चल पाए कि आखरी बार यह किस तरफ गया है. जिस गली में यह देखा गया है वह गली भी काफी छोटी है.
वन विभाग को सूचना देने की मांग
लोगों का कहना है कि पुलिस को इस मामले में वन विभाग को सूचना देनी चाहिए. लोग खुद भी प्रयास कर रहे हैं कि वह वन विभाग से संपर्क करके इस बात की जानकारी और सीसीटीवी वन विभाग तक पहुंचाएं. जिससे यह साफ हो पाए की, वाकई ये तेंदुए का बच्चा है या कुछ और है, लेकिन यह जो भी जानवर है, जब तक पकड़ा नहीं जाएगा लोगों में डर की स्थिति बनी रहेगी.