नई दिल्ली: तेज आंधी से आम की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान हुआ है. पेड़ से कच्चे आम टूट कर गिर गए हैं. इसके साथ ही आंधी इतनी जबरदस्त थी कि आम के पेड़ भी उखड़ कर सड़कों पर गिर गए हैं.
लाॅकडाउन के चलते बर्बाद हो रहे किसान जल्द ही पकने वाली आम की फसल से अच्छी कमाई की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन रविवार को आई आंधी आम की खेती करने वाले किसानों के लिए मुसीबत बनकर आई है. आंधी के बाद आम की खेती करने वाले किसानों के हालात कैसे हैं.